My photo
मैं उसका अंश हूँ, बस यही पहचान है मेरी...

Friday 4 November 2011

कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा को प्रदूषण मुक्त कराने का संकल्प लें

कार्तिक पूर्णिमा का पर्व आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। देश और दुनिया के लाखों गंगा भक्त ठंड के बावजूद गंगा किनारे प्रवास किये हुए हैं। भक्ति, ध्यान, साधना, जप, तप और पूजा-अर्चना कर लोक-परलोक सुधारने की कामना करते देखे जा रहे हैं। आस्था, श्रद्धा और परंपरा के चलते गंगा की प्रति दिन आरती भी उतारी जाती है, पर अकाट्य श्रद्धा और अटूट विश्वास के बाद भी लाखों-करोड़ों भक्तों की भीड़ में गंगा अनाथ ही नजर आ रही है। विकास के नाम पर गंगा को लगातार प्रदूषित किया जा रहा है, जिससे गंगा के अस्तित्व पर ही प्रश्र चिन्ह लगा हुआ है। आने वाली पीढिय़ां इस अवसर पर किस जगह एकित्र हुआ करेंगी? यह चिंता गंगा किनारे आये लोगों में नहीं दिख रही है। आम आदमी की बात छोड़ भी दी जाये तो संत समाज भी प्रदूषित हो रही गंगा को लेकर गंभीर नहीं दिख रहा है, जबकि गंगा को प्रदूषण मुक्त करने की हुंकार भरने का अवसर ऐसे पर्व से बेहतर हो ही नहीं सकता।
पवित्र गंगा धार्मिक या सामाजिक दृष्टि से प्राचीन काल से ही श्रद्धा व आस्था का प्रतीक यूं ही नहीं रही है। गंगाजल बाकी नदियों से अधिक शुद्ध माना जाता है, क्योंकि असंख्य असाध्य बीमारियां दवा के प्रयोग से सही नहीं हो पाती थीं, ऐसी बीमारियां गंगाजल के सेवन से या गंगा स्नान से ही ठीक हो जाया करती थीं। इसी लिए गंगा के प्रति लोगों की श्रद्धा और आस्था बढ़ती गयी। भागीरथ द्वारा गंगा को धरती पर लाने की कहानी सभी को पता है। गंगा के बारे में धार्मिक ग्रंथों में बहुत कुछ लिखा गया है। कुछ लोग इस सब पर अविश्वास जताते देखे जाते हैं। शायद, वह सब बढ़ा-चढ़ा कर लिखा गया हो, इस बात से भी इंकार नहीं किया जाना चाहिए, पर गंगाजल अन्य नदियों के पानी जैसा नहीं है। गंगा जल बाकी नदियों के पानी से अलग है। यह बात विज्ञान सिद्ध कर चुका है। वैज्ञानिक परीक्षण कर चुके हैं कि गंगाजल में बैक्टीरियोफेज नामक विषाणु होते हैं, जो हानिकारक सूक्ष्म जीवों को मार देते हैं। इस लिए गंगाजल मानव सभ्यता के लिहाज से अन्य नदियों के पानी से बेहतर है। हिंदू परिवारों में गंगाजल रहता है, क्योंकि गंगाजल के बगैर पंचामृत नहीं बन सकता एवं पूजा-अर्चना के शुभ अवसर पर गंगाजल का विशेष महत्व माना जाता है, पर घर में गंगाजल रखने का वैज्ञानिक आधार भी यही है कि जिन विषाणुओं को तुलसी का पौधा व गाय का गोबर नहीं मार पाता, उन विषाणुओं को गंगाजल मार देता है, जिससे परिवार के सदस्य स्वस्थ रहते हैं, लेकिन जिन लोगों को इस बात पर भरोसा न हो, वह एक बोतल में गंगाजल व दूसरी बोतल में किसी अन्य नदी या नल आदि का पानी भर कर रख सकते हैं और कुछ समय बाद परीक्षण करा सकते हैं। गंगाजल में कभी कीड़े नहीं पड़ते, जबकि साधारण पानी कुछ ही दिन बाद पीने लायक नहीं रहता और दुर्गंध आने लगती है। गंगाजल की शुद्धता का इससे बड़ा प्रमाण और क्या दिया जाये, साथ ही शुद्धता परखने का इससे सरल तरीका भी क्या बताया जाये?
गंगाजल जब धार्मिक दृष्टि से व वैज्ञानिक आधार पर अन्य नदियों से बेहतर है, तो भी लोग गंगा को लेकर चिंतित नहीं हैं। गंगा के प्रदूषित होने को लेकर बैठक, रैली, सम्मेलन, यात्रा निकाली जाती हैं, पर राजनेताओं की ओछी राजनीति के नीचे जैसे अन्य अच्छी बातें दफन हो जाती हैं, वैसे ही पवित्र गंगा को प्रदूषण मुक्त करने का मुददा भी दब कर रह जाता है और धर्म से जोड़ कर गंगा को अस्तित्व की लड़ाई लडऩे को छोड़ दिया जाता है, हालांकि सरकार गंगा को राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर चुकी है। गंगा एक्शन प्लान और राष्ट्रीय नदी सरंक्षण योजना चला चुकी है, पर इस सबका कहीं असर नहीं दिख रहा है। अगर गंगा के प्रदूषित होने में कोई कमी आई है, तो वह सिर्फ सरकार को ही दिख रही होगी। वास्तविकता यही है कि गंगा लगातार प्रदूषित होती जा रही है। आज हालात यह हैं कि कहीं-कहीं गंगाजल कीचडय़ुक्त पानी से भी बद्तर है। इसी लिए आचमन करते समय श्रद्धालुओं को आंखें बंद करनी पड़ती हैं।
गंगाजल में आक्सीजन को शुद्ध करने की एवं अन्य गैसों को आक्सीजन में परिवर्तित करने की असामान्य क्षमता होती है। एक रिपोर्ट के अनुसार गंगा में बायोलाजिकल आक्सीजन स्तर 3 डिग्री सामान्य से बढ़ कर 6 डिग्री हो गया है और लगातार बढ़ रहा है। गंगा में प्रतिदिन लगभग 3 करोड़ लीटर से भी अधिक कचरा गिराया जा रहा है, जो पवित्र गंगा को बर्बाद कर रहा है। इसकी जानकारी सरकार को तो है ही, उनको भी है, जो गंगा को राष्ट्रीय धरोहर की जगह अपनी संपत्ति मानते हैं, पर वह (धार्मिक नेता) भी गंगा को सच्चे मन से प्रदूषण मुक्त कराने की बजाये सिर्फ राजनीति ही कर रहे हैं, अन्यथा जैसे अन्य हितलाभ वाले मुददों पर आंदोलन किया जाता रहा है, वैसा ही आंदोलन गंगा को प्रदूषण मुक्त करने को लेकर क्यों नहीं किया जा रहा?
केन्द्र व राज्य सरकारें चिकित्सा व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के लिए रुपया पानी की तरह बहा रही हैं, लेकिन विश्व बैंक की रिपोर्ट कहती है कि उत्तर प्रदेश में 12 प्रतिशत बीमारियों की जड़ गंगा का प्रदूषित हो रहा जल ही है। सरकार अगर गंगा के प्रदूषित होने के मुददे पर गंभीरता से विचार कर काम शुरु कर दे, तो तमाम परेशानियां खुद ही हल हो जायेंगी। वैज्ञानिकों की रिपोर्ट को अगर सही माना जाये, तो आज गंगाजल पीने की तो बात ही छोडिय़े, खेतों में सिंचाई करने लायक भी नहीं है। प्रदूषित गंगाजल से भूमि बंजर हो सकती है। प्रदूषित जल से उगाई जा रही फसल भी हानिकारक हो सकती है, मतलब गंगाजल लगातार जहर में परिवर्तित होता जा रहा है, पर सरकार सिर्फ योजना और प्लान बनाने के बाद हाथ पर हाथ रखे बैठी देख रही है, जबकि गंगा के विलुप्त होने पर या जहरीला होने पर समाज के किसी एक वर्ग पर ही असर नहीं होगा। हर जाति, हर धर्म और हर समुदाय के लोग प्रभावित होंगे।
गंगा में वैसे तो मैट्रो शहरों की पूरी गंदगी ही समां रही है, पर गंगा को प्रदूषित करने में सबसे ज्यादा योगदान शराब व खाद फैक्ट्रियों का ही है। इन फैक्ट्रियों से निकलने वाला रसायनयुक्त प्रदूषित पानी इतना घातक होता है कि यह पानी जहां-जहां से गुजरता है, वहां की भूमि बंजर हो जाती है। कंटीले पेड़ों के अलावा ऐसी जमीन पर और कुछ नहीं उगता। इस जहरीले पानी की वजह से ही गंगा को शुद्ध रखने वाले जीव मर चुके हैं और जो बचे हैं, वह लगातार मर रहे हैं।
जंग, योजना या कोई भी कार्यक्रम बगैर जनसहयोग के सफल नहीं हो सकते। इतिहास गवाह है कि नेता विगुल जरुर बजाते हैं, पर अपने हित लाभ पूरे होते ही मुखर भी होते देखे गये हैं। ऐसा ही गंगा के साथ हो रहा है। राजनीतिक व धार्मिक नेता विगुल तो बजाते दिखते हैं, पर स्वहित पूरे होते ही गंगा आंदोलन से किनारा कर जाते हैं या भूल जाते हैं। हरिद्वार में भ्रष्ट संत समाज द्वारा चलाये गए आंदोलन को जेपी ग्रुप के स्वामी जय प्रकाश ने ही बंद कराया था, जिसका उदाहरण यह है कि आंदोलन का नेतृत्व करने वाले भ्रष्ट संतों के आश्रम जेपी के धन से ही चमक रहे हैं, इसी लिए लोगों को तारने वाली या मोक्ष देने वाली गंगा आज अपने अस्तित्व की लड़ाई खुद ही लड़ रही है। मैदानी इलाकों में गंगा की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है, तो अब पहाड़ों पर भी सुरक्षित नहीं हैं। लगातार पिघल रहे हिमशिखरों के कारण भी अस्तित्व पर प्रश्रचिन्ह लगा हुआ है। अमेरिकी वैज्ञानिकों  का दावा है कि वर्ष 2०3० तक हिमशिखर पूरी तरह पिघल जायेंगे। रिपोर्ट को अगर सही माना जाये तो गंगा खुद ही मिट जायेगी। यह ध्यान रखना चाहिए कि गंगा पहाड़ों व समुद्र के बीच के संतुलन को बनाये रखने का काम भी करती है। इस लिए यह अच्छी तरह समझ लेना चाहिए कि गंगा के न होने का मतलब होगा प्रलय। शास्त्रों में भी ऐसा कहा गया है कि इस बार जल प्रलय होगी। इस लिए अब गंगा के मुददे पर भी जनता को ही खड़ा होना पड़ेगा। गंगा को बचाने के लिए आम आदमी को मतलब हर जाति, हर धर्म और हर क्षेत्र के लोगों को ही कमर कसनी होगी, तभी गंगा बच पायेगी। इसकी शुरुआत अगर कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर ही कर दी जाये, तो गंगा को प्रदूषण मुक्त होने में अधिक समय नहीं लगेगा।